
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की जांच अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुँच गई है। शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी घर पर छापा मारा। इस बारे में खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी।
शराब घोटाला अब 3200 करोड़ रुपये तक पहुंचा
छत्तीसगढ़ का यह शराब घोटाला पहले करीब 2100 करोड़ रुपये का बताया जा रहा था। लेकिन जांच के बाद अब यह घोटाला 3200 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है और कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।
होटल कारोबारी के ठिकानों पर भी छापे
ईडी ने मंगलवार को होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के भिलाई स्थित घर, होटल और कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। विजय अग्रवाल के गोवा और दिल्ली के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा था। इन छापों में ईडी को करीब 70 लाख रुपये नकद मिले थे। बताया जाता है कि विजय अग्रवाल, भूपेश बघेल के क़रीबी माने जाते हैं।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
आज विधानसभा का आखिरी दिन
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां और अंतिम दिन है। भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वे तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा सदन में उठाने वाले थे। इसलिए सरकार ने ईडी की कार्रवाई करवा दी ताकि वे यह मुद्दा ना उठा सकें।