
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा “गोयनका “समुदाय द्वारा आयोजित “गोयनका संगम ” के दौरान आगामी 22 अगस्त को जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाब लाने बाले गुमनाम नायकों को इस बर्ष के “गोयनका रिकग्निशन सम्मान ” समारोह से अलंकृत करेंगे।
श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुशील गोयनका ने बताया की देश विदेशों में बसे गोयनका समुदाय के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हर साल पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा होते हैं। जहां इस दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि अपनी मिट्टी से जुड़ाव मजबूत रखा जा सके और नई पीढ़ी को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में शिक्षित करके उन्हें इसके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
“गोयनका संगम ” हर साल फतेहपुर शेखावाटी में गोयनका समुदाय के चोटी के उद्योगपति अपने परिवार के साथ पांच दिन तक फतेह पुर शेखावाटी में रहेंगे। इस संगम में जी समूह के चेयरमैन श्री सुभाष चन्द्रा, इमामी ग्रुप के को-चेयरमैन श्री आर एस गोयनका, टैली ग्रुप के चेयरमैन श्री भरत गोयनका, पशुपति ग्रुप के चेयरमैन श्री विष्णु गोयनका सहित देश विदेश के दिग्गज उद्योगपति हिस्सा लेंगे। संगम में देश विदेश से व्यापारिक घरानों के लगभग छह सौ लोग इस संगम में शिरकत करेंगे।
श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 में इन वार्षिक पुरस्कारों की शुरुआत की गई है। श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के तत्वाधान में 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 फ़तेह पुर शेखावाटी में आयोजित किए जाने वाले इस पांच दिवसीय “गोयनका संगम” के चौथे दिन 22 अगस्त को व्यापार, समाज सेवा, कला, विज्ञान, खेल कूद, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले “गोयनका समुदाय” के शूरवीरों को यह पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर प्रशिद्ध उद्योगपति राजनेता, खिलाडी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।