
नगर निगम की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में आज सख्त कार्रवाई करते हुए सफाई न रखने वाले 95 रेहड़ी-फड़ी वालों के चालान किए। ये चालान इसलिए किए गए क्योंकि उन्होंने अपने ठेले के पास कचरा फेंका था या डस्टबिन नहीं रखा था।
इस महीने की शुरुआत में नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचवाल ने आदेश दिया था कि सभी रेहड़ी-फड़ी वाले अपने ठेले के पास साफ-सफाई रखें और डस्टबिन का इस्तेमाल करें। अगर कोई ऐसा नहीं करेगा, तो उस पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। बार-बार नियम तोड़ने वालों पर एफ.आई.आर. भी हो सकती है।
रेहड़ी-फड़ी वालों को कहा गया है कि रात को काम खत्म होने के बाद कचरा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी को दें या तय जगह (ट्रांसफर स्टेशन) पर डालें। उन्हें कचरा जलाने, थूकने, सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से भी मना किया गया है।
नगर निगम की चारों ज़ोन की सफाई और तहबाज़ारी टीमों ने मिलकर 95 चालान किए। ज़ोन A में 10, ज़ोन B में 20, ज़ोन C में 23 और ज़ोन D में 42 चालान किए गए।