पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त डी.आई.जी. इंद्रजीत सिंह सिद्धू लंबे समय से शहर की सफाई करने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस काम में उन्हें 4 घंटे लगते हैं। पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त डी.आई.जी. इंद्रजीत सिंह सिद्धू करीब 88 वर्ष के हैं। वह 1981 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी हैं, जो 1996 में डी.आई.जी. पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लगभग एक लाख रुपये पेंशन पाने वाले इस अधिकारी को सड़कों से कूड़ा उठाने में कोई शर्म नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि एक बार वह विदेश गए। कार में सफर के दौरान कुछ खाने के बाद वह खाली पैकेट बाहर फेंकने लगे, तो उनके साथी ने कहा कि यहां तो इसका चालान हो जाएगा। इसके बाद अधिकारी ने ठान लिया कि जब विदेशों में स्वच्छता को लेकर इतनी जागरूकता और सख्ती है, तो अपने भारत में क्यों नहीं।
तभी से वह अपने सेक्टर की सफाई में जुट गए। हालांकि, उनकी सेवा को देखते हुए लोग उन्हें कोई बड़ा मेडल दिए जाने की मांग भी करते हैं, लेकिन इस अधिकारी का मानना है कि अगर लोग समझदार हो जाएं और निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा फेंकना शुरू कर दें, तो यही उनके लिए सबसे बड़ा मेडल होगा।