
हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अनोखे राजस्थानी लुक और नेकलेस में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस रुचि गुज्जर अब एक गंभीर मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर 24 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। रुचि ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रुचि ने सीरियल में को-प्रोड्यूसर बनने के लिए दिए थे पैसे
रुचि गुज्जर ने बताया कि करण ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और कहा कि वह एक हिंदी टीवी सीरियल बना रहा है, जो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। करण ने उन्हें इस प्रोजेक्ट में को-प्रोड्यूसर बनने का ऑफर दिया और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी भेजे। रुचि को प्रोजेक्ट सही लगा, तो उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी के. स्टूडियोज को अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 24 लाख रुपये भेज दिए।
View this post on Instagram
शक हुआ जब शो की शूटिंग शुरू नहीं हुई
रुचि ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी शो की शूटिंग शुरू नहीं हुई। जब उन्होंने करण से बात की, तो वह हमेशा बातों को टालता रहा और गलत जानकारी देता रहा। इसी दौरान रुचि को पता चला कि जो पैसे टीवी सीरियल में लगाने थे, उन्हें करण ने एक फिल्म (So Long Valley) में लगा दिए हैं — वो भी बिना उन्हें बताए।
फिल्म की रिलीज की खबर पर मांगे पैसे, तो मिली धमकी
जब रुचि को पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, तो उन्होंने करण से अपने पैसे वापस करने को कहा। इस पर करण ने पैसे लौटाने से मना किया और उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
रुचि की शिकायत पर पुलिस ने करण सिंह चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को रुचि ने डॉक्यूमेंट्स और पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी दी है। अब पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग, पैसों की ट्रेल और दूसरे साक्ष्यों की जांच कर रही है।
पहले भी चर्चा में रही हैं रुचि गुज्जर
बता दें कि रुचि गुज्जर मई में कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने राजस्थानी ड्रेस पहनकर और पीएम मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस के साथ रेड कारपेट पर एंट्री ली थी। उनके इस लुक ने लोगों का ध्यान खींचा था।