नजदीकी गांव सिरसड़ी व अनोखपुरा की ग्राम पंचायतों की ओर से सांझे तौर पर सार्वजनिक इकट्ठ करके कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। इस मौके पर की गई मीटिंग की अध्यक्षता सिरसड़ी की सरपंच बीबी ज्ञान कौर व अनोखपुरा के सरपंच बलजीत सिंह ने की। इस मौके पर प्रस्ताव सम्बंधी सार्वजनिक राय भी ली गई, जिसमें नगर के गण्यमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने सुझाव दिए।
सर्वसमिति से पास किए गए प्रस्ताव में गांव का निवासी लड़का, लड़की व पुत्रवधू अगर विवाह करवाकर गांव में ही रहेंगे तो समुची ग्राम पंचायत व नगर निवासियों की ओर से इनका बाईकाट करके पूरा विरोध किया जाएगा व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। ग्राम पंचायतों ने पंजाब सरकार व सिविल पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमारा इस मामले में सहयोग किया जाए।
प्रस्ताव में यह भी कहा कि अगर इस तरह के विवाह पर सरकारी तौर पर पाबंधी लगाई जाए तो इज्जत की खातिर होने वाले कत्ल काफी हद तक रुक सकते हैं। गांव के निवासी होने सम्बंधी आधार कार्ड या वोटर कार्ड के बिना कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं रह सकेगा।
प्रस्ताव नंबर तीन के अनुसार रसायणिक यानी चिट्टा, नशा बेचने वाले की दोनों ग्राम पंचायतों की ओर से बिल्कुल मदद नहीं की जाएगी व उसके विरुध कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मौके पर नंबरदार कुलदीप सिंह गिल, चढ़त सिंह गिल, पंच बलवीर सिंह, अकाशदीप सिंह, सुखदीप कौर, विक्रमजीत सिंह, जसपाल कौर, जसप्रीत कौर के अलावा बलराज सिंह, जगदीप सिंह, नछत्तर सिंह ढिल्लों, बलविंदर कौर आदि गांव वासी उपस्थित थे।