
यूपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया और इस दौरान पाकिस्तान, विपक्ष और यूपी के विकास पर खुलकर बात की। आइए इसे विस्तार से जानते हैं…
आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर और काशीवासियों के लिए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। https://t.co/ezUNEParvT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2025
पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दी कड़ी चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत हरकत की, तो यूपी में बनी मिसाइलें दुश्मन देश को तबाह कर देंगी। उन्होंने कहा कि भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा। मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष जमकर बोला हमला
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सेना का अपमान कर रहे हैं। आतंकियों का आका यानी पाकिस्तान रोता है, और कांग्रेस व सपा भी उनकी हालत देखकर रोते हैं। पीएम मोदी ने जनता से सवाल पूछा, “कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है?”
उत्तर प्रदेश के विकास पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सुरक्षित जगह बन चुका है। पहले सपा सरकार में अपराधियों का डर था, जिसकी वजह से निवेशक यूपी आने से कतराते थे। अब हालात बदल गए हैं, और बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं।
पीएम मोदी ने वैश्विक आर्थिक स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में अस्थिरता और आर्थिक संकट का माहौल है। हर देश अपने हितों को प्राथमिकता दे रहा है। भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।
संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी कई सौगात
इस दौरे में पीएम मोदी ने 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कुल परियोजनाओं की कीमत 2,183.45 करोड़ रुपये है। इन योजनाओं से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं में सुधार होगा।