
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। इस अभियान में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी (विशेष अभियान समूह) के जवान शामिल हैं। सेना ने बताया कि पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। आतंकियों के बच निकलने से रोकने के लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी गई है। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी।
मारे गए आतंकी की हुई पहचान
सुरक्षाबलों ने मारे गए एक आतंकी की पहचान की है। जिनका नाम हारिस नजीर डार है। वह पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके का रहने वाला था। वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एके-47 राइफल, एक एके मैगजीन और ग्रेनेड समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए।
हाल ही में पुंछ में भी हुआ था एनकाउंटर
30 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। संदिग्धों ने जवानों पर गोली चलाई, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर इस मुठभेड़ की पुष्टि की थी।
लगातार जारी है आतंकवाद-रोधी अभियान
सुरक्षाबलों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान लगातार जारी है। सीमा और अंदरूनी इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है।घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के तहत आतंकियों के छिपे होने की संभावना वाले इलाकों को लगातार खंगाला जा रहा है।