
नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी तेजी से कमाई कर रही है। इस फिल्म की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं। हाल ही में इसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ की इंडियन लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, यह फिल्म ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ और अजय देवगन की ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों से भी आगे निकल चुकी है। अब यह सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि साउथ की फिल्मों को भी चुनौती दे रही है।
पहले दिन की कमाई से लेकर 18वें दिन तक का सफर
- इस फिल्म की ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 28 करोड़ से हुई थी।
- सिर्फ एक हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
- 16 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 478.16 करोड़ पहुंच गया।
- 18वें दिन तक कमाई 499 करोड़ हो गई।
- यानी, सिर्फ 18 दिनों में ही ‘सैयारा’ दुनिया भर में 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ का रिकॉर्ड टूटा
मणि रत्नम के निर्देशन में बनी और ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम स्टारर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ (PS-1) ने 2022 में 498 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। ‘सैयारा’ ने 499 करोड़ की कमाई कर PS-1 को पीछे छोड़ दिया है। यानी, यह फिल्म अब साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक को पछाड़ चुकी है।
‘छावा’ को पीछे छोड़ने की तैयारी
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी ‘सैयारा’ को लगभग 250 करोड़ की और कमाई करनी होगी। हालांकि, ओवरसीज मार्केट में यह फिल्म पहले ही ‘छावा’ को पीछे छोड़ चुकी है। ‘सैयारा’ की विदेशों में कमाई: 129.29 करोड़ ‘छावा’ की विदेशों में लाइफटाइम कमाई: 92 करोड़
अब अगला निशाना कौन?
फिलहाल, ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास बना रही है। हिंदी फिल्मों को पछाड़ने के बाद साउथ की बड़ी फिल्मों को मात देने के बाद अब देखना यह होगा कि ‘सैयारा’ का अगला रिकॉर्ड किस फिल्म के नाम टूटेगा।