
पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए VVIP पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को पटना के मौर्य होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका आधिकारिक ऐलान किया। इस गठबंधन के बाद तेज प्रताप अब बिहार विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर बाबा के साथ मिलकर उम्मीदवार उतारेंगे।
पटना की सियासत में मची हलचल
जैसे ही तेज प्रताप के इस फैसले की खबर आई, पटना की राजनीति में हलचल मच गई। हर तरफ यही चर्चा होने लगी कि लालू का बड़ा बेटा अब अपनी नई सियासी पारी शुरू कर रहा है। तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वो अपने गठबंधन के साथ सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
परिवार और पार्टी से दूरी के बाद चुना नया रास्ता
कुछ महीने पहले अनुष्का प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से दूर कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने खुद की नई पार्टी बनाई, जिसका नाम रखा ‘टीम तेज प्रताप’। काफी समय से उनके भविष्य को लेकर राजनीतिक अटकलें लग रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने नए गठबंधन से इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
राजद और कांग्रेस को भी दिया न्योता
तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले अपने दल से राजद और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को भी साथ आने का न्योता दिया था। उनका कहना है कि, “मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन जनता ने हमारा समर्थन किया है। मुझे न कोई पद चाहिए और न ही सत्ता का लालच है। हम यादव और मुसलमानों को साथ लेकर चलेंगे। अगर राजद इस गठबंधन में आना चाहे तो उसका स्वागत है। जल्द ही तेजस्वी के खिलाफ रची जा रही साजिश का पर्दाफाश होगा।”
VVIP पार्टी क्या है?
VVIP पार्टी प्रदीप निषाद की पार्टी है। प्रदीप निषाद पहले वीआईपी पार्टी में थे, जिसे मुकेश सहनी चलाते हैं। लेकिन मतभेद होने के बाद प्रदीप निषाद ने अपनी अलग पार्टी ‘VVIP’ बनाई। अब उन्होंने तेज प्रताप यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।