
अगर आप भी कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने आपके लिए यह प्लानिंग आसान हो सकती है। दरअसल, अगले हफ्ते पंजाब में लगातार तीन छुट्टियां आ रही हैं।
पंजाब सरकार द्वारा अगले शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही रविवार की नियमित छुट्टी मिल जाने से लगातार तीन दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना (नोटिफिकेशन) भी जारी की जा चुकी है। इन दोनों दिनों के दौरान राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
दरअसल, 15 अगस्त यानी शुक्रवार को देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसके अगले दिन यानी 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी का त्योहार है, जिस कारण पंजाब सरकार ने इन दोनों दिनों राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया हुआ है। इन दिनों राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सरकार की ओर से इस साल की छुट्टियों संबंधी जारी अधिसूचना में इन दिनों को गजटेड छुट्टी घोषित किया गया है।