
लाठीमार मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी है। घटना में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अमन पासवान निवासी रेरु पिंड ने राहुल नाम के युवक पर गोलियां चला दीं। राहुल लाठीमार मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी।
बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान गोली अवैध हथियार से चलाई गई। अमन के खिलाफ पहले भी लूट का केस दर्ज है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और खून से लथपथ राहुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।