हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अगर सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है तो राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है”। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाइना को लेकर भारत का विरोध करते है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते है। अभी ऑपरेशन सिंदूर में भी उन्होंने एक बार भी सेना को नहीं सराहा, न ही सरकार को सराहा, उलटा वो सबूत मांग रहे हैं बल्कि सवाल ही खड़े किए।
विज ने कहा कि पाकिस्तान कांग्रेस का ही बच्चा है। पाकिस्तान को कांग्रेस ने 10 लाख लोगों की बलि देकर बनवाया। करोड़ों लोगों को घर व संपत्ति छोड़कर विस्थापित होने के लिए बनाया इसलिए पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है और बच्चे से माता-पिता को प्रेम होता ही है लेकिन इस बीच वह देश के दुश्मन बन गए हैं। आज अगर देश का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह राहुल गांधी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आपको कैसे पता कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जगह पर कब्जा कर लिया है। अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है – विज
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे है, क्योंकि यहां कोई नौकरियों नहीं है जिस पर तंज कसते हुए ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी का कुछ बड़े परिवारिक घरानों से संबंध है और उनके कहने से ही यह दूसरे परिवारिक घरानों का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनकी मनचाही भाषा बोलते हैं। देश की अर्थव्यवस्था ने इतनी तरक्की की है कि यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री की सोच उनका विजन देश को आगे बढ़ने का है और जल्द हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे टॉप पर होगी।