
स्वतंत्रता दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर भर के होटलों की चैकिंग की। पुलिस ने होटल मालिकों को सारा रिकार्ड मैनटेंन रखने को कहा है और संदिग्ध व्यक्ति लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के आदेश दिए गए हैं।
सी.आई.ए. स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पैशल सेल की टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य इलाकों में स्थित होटल व गैस्ट हाऊस में जाकर रिकार्ड चैक भी किया। इसके अलावा प्रबंधकों को आदेश दिए गए हैं कि वह सी.सी.टी.वी. कैमरों की चैकिंग करते रहें ताकि खराब होने पर समय पर उनकी रिपेयर की जा सके। पुलिस टीमों ने रात के समय होटलों व गैस्ट हाऊस के आसपास भी घूमने वालों पर नजर रखने व पुलिस को सूचना देने को कहा है। होटल वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर होटलों में जुआ भी खिलवाया गया तो सख्त एक्शन होगा।