
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 में ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। इस साल अदिति खुद इस खास फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी और दर्शकों से रूबरू होंगी।
अलग-अलग भाषाओं और मंचों पर शानदार काम
अदिति राव हैदरी ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने हर मंच और हर मीडियम में अपना नाम बनाया है।
- बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम फिल्में
- इंडिपेंडेंट (स्वतंत्र) सिनेमा
- ओटीटी प्लेटफॉर्म
- थियेटर (नाटक)
इनके अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। उनके इस बहुमुखी काम और अलग-अलग भाषाओं में योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
अदिति ने कहा –“मेलबर्न के इस खास फिल्म फेस्टिवल में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ बनना और ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ पाना मेरे लिए गर्व की बात है। मेलबर्न हमेशा मुझे बहुत प्यार और अपनापन देता है। यहां सिनेमा के जुनूनी दर्शकों के बीच यह सम्मान पाना बेहद खास है। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कलाकारों और सिनेप्रेमियों से मिलने का और इस फेस्टिवल की ऊर्जा को महसूस करने का।”
फेस्टिवल टीम की प्रतिक्रिया
IFFM की डायरेक्टर मीतू भौमिक लैंगे ने कहा – “अदिति राव हैदरी, शालीनता और कला की सच्ची मिसाल हैं। उनका हर किरदार उनकी बहुमुखी प्रतिभा और गहराई को दिखाता है। हमें गर्व है कि वह IFFM 2025 का हिस्सा बन रही हैं। उनका यहां आना इस साल के आयोजन को और यादगार बना देगा।”