
बिहार डेस्क। तेज़ बारिश के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनौराधाम पहुँचे। यहाँ उन्होंने 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मां जानकी मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मौके पर गृह मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अमित शाह ने कहा कि यह दिन पूरे देश के लिए शुभ है और यह कार्यक्रम मिथिलांचल के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मिथिलांचल की संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व
अमित शाह ने कहा कि मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत में अद्वितीय है। उन्होंने रामायण काल की घटना का जिक्र किया, राजा जनक ने अकाल खत्म करने के लिए खेत में सोने का हल चलाया था, तभी माता सीता प्रकट हुईं और बारिश हुई, जिससे अकाल समाप्त हुआ। आज भी वैसा ही संयोग है—मां जानकी मंदिर के शिलान्यास के दिन तेज़ बारिश हुई, जिसे उन्होंने माता का आशीर्वाद बताया।
भव्य मंदिर और क्षेत्र का विकास
- मां जानकी मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं होगा, बल्कि मिथिलांचल और बिहार के भाग्य बदलने की शुरुआत होगी।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजना शुरू की है।
- मंदिर 11 महीनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसभा में मां जानकी का अमित शाह ने लगाया जयकारा
भूमि पूजन के बाद जनसभा में अमित शाह ने सबसे पहले मां जानकी का जयकारा लगाया— “सियावर रामचंद्र की जय” उन्होंने कहा कि यह न केवल सीतामढ़ी और मिथिलांचल बल्कि पूरे भारत और दुनिया के लिए गर्व का विषय है। भारत की संस्कृति में माता सीता का स्थान बहुत विशेष है। वे एक ही जीवन में आदर्श पत्नी, मां, बेटी और राजमाता के रूप में जानी जाती हैं।
माँ जानकी की जय!
बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना के भूमि पूजन से लाइव…#माँ_जानकी_मंदिर https://t.co/8uFr1Emg73— Amit Shah (@AmitShah) August 8, 2025
रेल विकास में केंद्र का योगदान
अमित शाह ने बताया कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब बिहार में रेलवे के लिए 1131 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं, सिर्फ 2025 में ही केंद्र सरकार ने बिहार के रेल विकास पर 10,066 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
घुसपैठियों पर सख्त रुख
अमित शाह ने कहा, जो भारत में पैदा नहीं हुए हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता। घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। एसआईआर (Special Revision) को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है क्योंकि वे घुसपैठियों और बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं। घुसपैठिये आपका रोजगार छीनते हैं, इसलिए वोट बैंक की राजनीति बंद होनी चाहिए।
पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनेगी
अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं, और क्यों मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर आपत्ति है, जबकि यह पहली बार नहीं हो रहा है।