उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की 28 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक कार बस से टकरा गई और फिर दो राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें भारतीय छात्रा भी शामिल थी। यॉर्कशायर पुलिस ने हादसे का शिकार हुई छात्रा की पहचान अथिरा अनिलकुमार लाली कुमारी के रूप में की है। केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अथिरा ने पिछले महीने लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की थी।
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस टक्कर में अथिरा समेत 2 राहगीर घायल हो गए थे, लेकिन अथिरा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कार चालक 25 वर्षीय महिला को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बर्मिंघम में भारतीय दूतावास इस मामले को देख रहा है और उसने भारत में पीड़ित परिवार को सहयोग देने की बात भी की है।