पंजाब के 100 साल के इतिहास में तमाम विवादों के बीच, सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाल दल ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित समिति द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को शिरोमणि अकाली दल का नया अध्यक्ष चुन लिया है। इसे लेकर राजनीतिक नेताओं की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिरोमणि अकाली दल के नए अध्यक्ष के चुनाव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अकाली दल में भगदड़ मची हुई है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अकाली दल के बागी गुट द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अकाली दल अब खत्म हो चुका है और आने वाले समय में इसके कई और टुकड़े होंगे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि “अभी तक एक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जल्द ही 2/3 और अध्यक्ष नियुक्त किए जाएँगे।”
अकाली दल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल में भगदड़ मची हुई है और इस भगदड़ में किसी को पता ही नहीं चल रहा है कि कौन कहां जा रहा है।
इसके साथ ही, शिरोमणि अकाली दल के दूसरे मोर्चे पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में पूरी तरह से गायब हो चुका है और अब वह दूसरा और तीसरा मोर्चा खोल रहा है। आने वाले समय में कई तरह के मोर्चे देखने को मिलेंगे और पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस का वजूद खत्म होता जा रहा है। इसी वजह से वह इस पर कोई खास चर्चा नहीं करना चाहते।
अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज माहौल ऐसा है, उन्होंने पंजाब को कैंसर दिया है, पंजाब में नशे का प्रसार अकाली दल की वजह से है और दुनिया भर में प्रतिबंधित कीटनाशक स्प्रे को पंजाब में बेचने की इजाजत दी गई। वैसे तो आज मुझे किसी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं करनी थी, लेकिन अकाली दल द्वारा मोनोक्रोटोफास की सप्लाई के कारण पंजाब की हालत खराब है, इसलिए मुझे इस मुद्दे पर बोलना पड़ रहा है। बाकी अकाली और कांग्रेसियों का हाल पंजाब जानता है।”
धुरी विखे मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने निर्वाचन क्षेत्र धूरी पहुँचे। धूरी मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने 12 कैंसर बसों के उद्घाटन पर चर्चा की और कहा कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का अगर समय रहते पता चल जाए, तो उसका इलाज संभव है। इसी वजह से आज उन्हें खुशी है कि धालीवाल, जो लंबे समय से कैंसर पर विशेष रूप से काम कर रहे हैं। आज मैंने 12 कैंसर डिटेक्शन बसों का उद्घाटन किया है। इसलिए खुशी की बात है कि ये बसें संगरूर जिले के गाँवों में जाकर कैंप लगाएँगी।