
आज 15 अगस्त को एन.एच.ए. आई. 3 हजार रुपए का वार्षिक पास स्कीम को शुरू करने जा रही है। इस वार्षिक पास के इस्तेमाल से जहां जनता को देश के महंगे टोल प्लाजा से बहुत बड़ी राहत मिलेगी वहीं इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 7 हजार रुपए की बचत भी होगी। इस नए फास्टैग से जनता को और क्या फायदे मिलेंगे इसके लिए केंद्र सरकार जोर-शोर से इसके सड़कों और सरकारी बसों के पीछे इश्तिहार जारी कर लोगों को इस स्कीम से मिलने वाले लाभ गिनाएगी। देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा में शुमार लाडोवाल टोल प्लाजा से अब गुजरना बहुत आसान हो जाएगा। अगर उपभोक्ता के वाहन पर यह वार्षिक पास एक्टीवेट है तो वह मात्र 15 रुपये अदा कर वहां से गुजर जाएगा जबकि पहले वहां से गुजरने का वाहन चालक को 400 के लगभग खर्च करना पड़ता था।
15 अगस्त से शुरू होने वाले इस वार्षिक फास्टैग से जनता को जहां महंगे टोल प्लाजा से निजात मिलेगी बल्कि उन्हें अब फायदे भी बहुत होने वाले हैं। इस फास्टैग के चालू होने से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है, जिन्होंने जनता को इतनी बड़ी राहत दी। इस फास्टैग के चालू होने से उपभोक्ता एक वर्ष में 7 हजार रुपए की बचत कर सकता है।
यह नया एनुअल पास जो मात्र 3 हजार रुपए का है इसको चालू करने से उपभोक्ता को प्रति वर्ष कम से कम 7 हजार रुपए का फायदा होगा। जो लोग इसका फायदा उठाएंगे उन्हें एक टोल क्रॉसिंग की औसत लागत मात्र 15 रुपए पड़ेगी। पंजाब वासी जो पहले देश के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरते वक्त 400 रुपए के करीब का भुगतान करते थे वह अब नए फास्टैग का लाभ लेकर मात्र 15 रुपए अदा कर वहां से निकल जाएंगे। यह नया फास्टैग 3 हजार रुपए का वार्षिक पास होगा जिसकी वैधता 1 वर्ष या 200 यात्राएं होगी। इस फास्टैग का फायदा केवल नऍन कमर्शियल प्राइवेट वाहन कार, जीप, वैन को मिल पाएगा, जिसकी विस्तरित जानकारी एन.एच.ए. आई. की वैबसाइट पर भी दी जाएगी।