
नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने अपने खेल करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में नीरज से शादी करने वाली हिमानी ने टेनिस को छोड़ने का निर्णय किया है। हिमानी मोर एक समय देश की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में गिनी जाती थीं। साल 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। महिला सिंगल्स में उनकी सबसे अच्छी रैंकिंग 42 रही। डबल्स में उन्होंने 27वीं रैंकिंग हासिल की। यानी, अपने शुरुआती करियर में ही उन्होंने अच्छी पहचान बना ली थी।
पिता ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी के पिता ने बताया कि बेटी के पास 1.5 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर भी था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। दरअसल, हिमानी अब नौकरी करने की जगह खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं।
पढ़ाई में भी आगे
हिमानी ने पढ़ाई पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली। इसके अलावा, फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट में भी पढ़ाई की। यानी वह खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी आगे रही हैं।
अब नया रास्ता चुनेंगी
खेल को अलविदा कहना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन हिमानी ने पहले से तय कर लिया था कि टेनिस छोड़ने के बाद क्या करना है। अब वह स्पोर्ट्स बिजनेस में कदम रखने जा रही हैं। यानी अब वह नौकरी करने वाली नहीं बल्कि नौकरी देने वाली बिजनेस वुमन बनेंगी।
हालांकि, अभी तक न तो नीरज और न ही हिमानी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा की है। बस मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह जल्द ही अपना नया बिजनेस शुरू करेंगी।
गुपचुप तरीके से हुई थी शादी
हिमानी और नीरज ने इस साल जनवरी में हिमाचल प्रदेश के सोलन में शादी की थी। यह शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई और मीडिया को भी इसकी खबर बाद में लगी। शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए क्योंकि नीरज को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था। इसी कारण अब तक उनका रिसेप्शन नहीं हुआ है, और दोनों परिवार इसके इंतजार में हैं।