
बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने आधुनिक डेटिंग संस्कृति और लिव-इन रिलेशनशिप पर तीखा कटाक्ष किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, कंगना ने कहा कि, डेटिंग ऐप्स को “समाज का गटर” करार दिया और कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ “लूजर्स” ही मिलते हैं।CVइस संबंधी जाब कंगनी से पूछा गया कि वह डेटिंग एप्स का कब इस्तेमाल करेंगी तो उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि कभी भी नहीं। ये हमारे समार का गटर है। कंगना रनौत ने ये भी दावा किया कि इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ हारे हुए और आत्मविश्वास की कमी वाले लोग ही करते हैं। ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कुछ भी प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। कंगना ने आगे कहा कि जो लोग अच्छे होते हैं वह दफ्तर, कालेज प्रबंधित विवाह में मिलते हैं। जो लोग डेटिंग एप्स पर मिलते है सिर्फ और सिर्फ लूजर्स ही मिलेंगे।कंगना रनौत ने डेटिंग एप्स और लिव इन रिलेशनशिप को महिलाओं के लिए खतरे का काम बताया है। उन्होंने कहा कि शादी वो वादा है जो एक आम व्यक्ति अपनी पत्नी प्रति ईमानदार रहने का करता है। लिव इन रिलेशनशिप में महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में अगर कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो उसकी देखभाल कौन करेगा, कौन जिम्मेदारी लेगा।