
Ganesh Visarjan: अंबानी फैमिली हर साल की तरह इस साल भी अपने घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव मनाया। इस बार परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद दूसरी बार मिलकर बप्पा का स्वागत किया। पूरे उत्सव में अंबानी परिवार के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल रहे।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर बप्पा की विदाई का वीडियो वायरल
गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को घर लाने के बाद पंचमी के दिन (28 अगस्त) उनका धूमधाम से विसर्जन किया गया। सोशल मीडिया पर बप्पा की विदाई के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ ट्रक में बैठकर बप्पा को विदाई देती दिखीं। वहीं, अनंत अंबानी बप्पा के ट्रक के पीछे-पीछे पैदल चलते नजर आए।
अनंत और राधिका की मस्ती
बप्पा के विसर्जन के समय अनंत और राधिका दोनों ही रंग और गुलाल में सराबोर दिखे। राधिका कभी गंभीर तो कभी मुस्कुराती हुई नजर आईं। उनके चेहरे पर पूजा और उत्सव की हल्की थकान भी साफ दिख रही थी। दोनों ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर गुलाल खेला और सबका आभार जताया।
नीता अंबानी गुलाबी रंग के सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं
बप्पा की विदाई के समय नीता अंबानी गुलाबी रंग के सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं। राधिका मर्चेंट भी पारंपरिक सूट पहनकर सरल और सादगीभरे अंदाज में नजर आईं।
कौन-कौन रहा शामिल
विसर्जन में अंबानी परिवार के साथ ओरहान (ओरी) और शिखर पहाड़िया भी नजर आए। लेकिन इस मौके पर बड़े बेटे-बहू आकाश अंबानी-श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी दिखाई नहीं दिए।
हर साल होता है बप्पा का स्वागत
अंबानी परिवार हर साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा को अपने घर एंटीलिया में विराजित करता है। उनके गणेश उत्सव में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होते हैं। साल 2024 में भी अनंत-राधिका की शादी के बाद बप्पा का स्वागत धूमधाम से हुआ था। उस मौके पर करीना कपूर, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर जैसे कई स्टार्स शामिल हुए थे।