यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ संभालने के लिए रेलवे इस गर्मी के मौसम में 217 विशेष ट्रेन चलाएगा। ये रेलगाड़ियां 4,010 फेरे लगाएंगी। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष रेलगाड़ियों की योजना देशभर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए बनाई गई है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने सबसे अधिक क्रमशः 69 और 48 विशेष ट्रेन अधिसूचित की हैं, वहीं पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे ने ऐसी क्रमश: 40 और 20 विशेष ट्रेन को अधिसूचित किया है।