जालंधर उप चुनाव के लिए लगातार मतगणना जारी है। रूझान में सत्ताधारी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू लगातार आगे चल रहे है।
इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री कुछ ही देर में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचेंगे और विचार-विमर्श करेंगे। बता दें कि जालंधर उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है। अब तक पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू बहुत आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर है।