अमृतसर के सुल्तानविंड इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा था। दरअसल जिसकी पिटाई हो रही है, अमरीक सिंह सोनू नाम का युवक अपने इलाके में नशा बेच रहे दो लोगों को रोक रहा था तो इस दौरान उन लोगों ने अमरीक पर हमला कर दिया और उसकी पगड़ी अपने घर ले गए। इसके बाद युवक अमरीक सिंह को रात-दिन नींद नहीं आई।
अमरीक सिंह ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी युवक के खिलाफ 295-ए का मामला दर्ज कर उसे उसकी पगड़ी वापस कर देंगे, तो वह खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकेगा। पीड़ित युवक ने पंजाब के मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर आगे अपील की है कि इस मामले की जांच गुप्त एजेंसियों से करवाई जाए तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। दूसरी अमरीक सिंह सोनू द्वारा सिख संगत और सिख जत्थेबंदियों को अपील की गई है उसका साथ दें और उसकी पगड़ी वापस लाने में उसकी मदद करें।