Railway Minister Ashwini Vaishnav के अनुसार, चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (BRI) से प्रस्तावित भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर काफी अलग है। बकौल वैष्णव, बीआरआई में शर्तें हैं और देशों पर कर्ज़ का भार डाला गया है जबकि नए कॉरिडोर में देश अपने हिसाब से फैसला ले सकेंगे और परिवहन से इतना राजस्व आएगा कि लागत अपने आप निकल जाएगी।