Tamilnadu के तिरुपत्तूर ज़िले में सोमवार सुबह एक लॉरी ने सड़क पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद वैन कम-से-कम 7 महिलाओं को कुचलने के बाद पलट गई। बकौल पुलिस, सातों महिलाओं की मौत हो गई है। चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर Van का टायर पंक्चर होने के बाद महिलाएं उतरकर सड़क पर बैठी हुई थीं।