Actor Babil Khan ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज़्म को लेकर कहा है, “मैं Star Kid नहीं, इरफान खान (दिवंगत ऐक्टर) का बेटा हूं। मुझे रोल कमाना है और उसके बाद उसे निभाना भी है।” उन्होंने कहा, “मेरे लिए रोल कमाना बहुत महत्वपूर्ण है वरना यह मेरे आत्मविश्वास को प्रभावित करेगा।” गौरतलब है, Babil ने ‘कला’ फिल्म से डेब्यू किया था।