Uttar Pradesh में पूर्व मंत्री व सपा नेता Azam Khan के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी शुरू की। Reports के मुताबिक, यह छापेमारी लखनऊ, रामपुर, मेरठ, सहारनपुर, गाज़ियाबाद और सीतापुर में की जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, विभाग द्वारा आज़म की मोहम्मद अली जौहर University के Trust के खातों की जांच की जा रही है।