BCCI ने Asian Games के लिए भारत की संशोधित टीम का एलान किया है। तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी पीठ की चोट के कारण Asian Games से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। Asian Games में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक T20 फॉर्मेट में पुरुष Cricket Competition का आयोजन होगा।