सोमवार को संसद के एनेक्सी भवन में आयोजित केंद्रीय Cabinet की बैठक करीब डेढ़ घंटे चलने के बाद खत्म हुई। बैठक खत्म होने के बाद Press Briefing का आयोजन नहीं किया गया और Reports के अनुसार, Meeting में लिए गए फैसलों की जानकारी सीधे संसद में दी जाएगी। बकौल Reports, Meeting में महिला आरक्षण Bill को लेकर चर्चा हुई है।