Assam के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने Rajasthan में कहा है, “अगर Assam में यह घटना (कन्हैया लाल की हत्या) होती, तो मैं हिसाब चुकता कर देता…उधर कन्हैया लाल कांड हुआ…5 Minute में दूसरे कांड की भी खबर TV पर आ जाती।” गौरतलब है, पिछले साल June में Udaipur में कन्हैया लाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी।