भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने Madhya Pradesh के झाबुआ से Rajasthan के मोडक के बीच Delhi-Mumbai Expressway के 244 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन कर दिया है। Expressway का यह हिस्सा Madhya Pradesh के कई ज़िलों से होकर गुज़रता है। गौरतलब है, 2019 में इस Expressway की आधारशिला रखी गई थी और December-2024 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।