भारत-पाकिस्तान सरहद पर ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजने का सिलसिला जारी है। वहीं अब खबर आ रही है कि सीमा पर एक बार फिर से पाक तस्करों की तरफ से ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजी गई है। खेप में तीन पैकेट हेरोइन के साथ-साथ एक पिस्तौल व आठ जिंदा रौंद भी बरामद हुए हैं हालांकि फायरिंग के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान की ओर चला गया। यह घटना बीएसएफ की 22 बटालियन के बीओपी पुलमोरा की बताई जा रही है। जहां देर रात करीब 2: 45 बजे ड्रोन द्वारा यह खेप फेंकी गई। जिसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने भारतीय सरहद पर सर्च अभियान चलाया गया।