मुज़फ्फरपुर (bihar) में शुक्रवार की रात को 2 बदमाश एक थाने की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और Police द्वारा ज़ब्त कर रखी गई शराब समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि, शनिवार की सुबह जानकारी होने पर Police ने छापेमारी कर दो कार्टन शराब को फिर ज़ब्त कर लिया है। Police ने एक युवक को Arrest किया है।