Late actor Dev Anand की 100वीं जयंती पर उनके बेटे व Filmmaker Sunil Anand ने कहा है कि वह आज भी सदाबहार रोमांटिक स्टार के रूप में जीवित हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह अब भी हमारे साथ हैं…दुनिया के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।” गौरतलब है, Sunil अपने पिता पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं।