भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी’ दी गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारतीय हवाई क्षेत्र में एक ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी’ की सूचना मिली थी, जिसका अंतिम गंतव्य चीन है। भारतीय वायुसेना के जेट विमानों के साथ खतरे का अलर्ट जारी कर दिया है। यात्री जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है। एजेंसी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं।