शहर में फिर से निर्मम हत्या होने के कारण दहशत का महौल है। अब नागरा के साथ सटे शिव नगर में सुनसान इलाके से जला हुआ शव बरामद हुआ है। जले हुए शव के पास खून भी बिखरा हुआ था। पुलिस का मानना है कि युवक को पहले मार-मार कर अधमरा करके वहां लाया गया और फिर उसके सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार करके हत्या के बाद गोबर के उपले रखकर शव को आग के हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों ने पौने 12 बजे जला हुआ शव देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना-1 के एडीशनल एस.एच.ओ. रजिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में सी.आई.ए. स्टाफ की टीम, फॉरैंसिक टीम और ए.सी.पी. नार्थ दमनबीर सिंह भी जांच के लिए पहुंच गए। जब लोगों ने शव को देखा तो वह 80 प्रतिशत जल चुका था और उससे धुआं भी निकल रहा था। हत्यारों ने शव को जलाने के लिए गोबर के उपले और किसी ज्वलनशील तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया था। शव का मुंह और एक हाथ ही आग की चपेट में पूरी तरह से नहीं आया था लेकिन बाकी का शरीर बुरी तरह से जल चुका था। शव के पास ही घास पर खून के भी काफी निशान पाए गए जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक युवक की हत्या वहीं लाकर की गई।
आरोपी अपने साथ ही गोबर के उपले लेकर आए थे। एडीशनल एस.एच.ओ. रजिंदर सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो शव से कुछ धुआं निकल रहा था। ऐसे में शक है कि हत्यारे मंगलवार तड़के ही शव को जलाकर चले गए थे। सुनसान इलाका होने के कारण पुलिस के हाथ कोई भी सी.सी.टी.वी. फुटेज नहीं लगी है और न ही मृतक की पहचान हुई है। मृतक युवक की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि मृतक की पहचान न हो इसी मंशा से आरोपियों ने शव को आग लगा दी। देर रात थाना एक में अज्ञात हत्यारों खिलाफ पुलिस ने धारा-302 का केस दर्ज कर लिया था। देर रात भी पुलिस इलाके में कैमरे ढूंढ रही थी आरोपियों का कुछ सुराग मिल सके।
इसी जगह पर लगा रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर शव बरामद हुआ वहां पर अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। हो सकता है कि हत्यारे भी नशेड़ी हों जिनका पहले भी इस जगह पर आना जाना हो। हत्यारों को पता था कि तड़के वहां कोई भी नहीं होता। इलाके में ज्यादातर प्रवासी लोग रहते हैं जो अंधेरा होने पर बाहर तक नहीं निकलते। लोगों का कहना है कि अंधेरे में बाहर जाना मतलब लुटेरों का शिकार बनना है। इसी के चलते लोग सुबह होने पर ही बाहर निकलते हैं। हालांकि ए.सी.पी. दमनबीर सिंह ने कहा कि यहां पर भी पुलिस पैट्रोलिंग करती रहती है।