शहर की सड़कों पर यमदूत बन कर घूम रहे रेत से भरे ओवरलोड टिप्पर व ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई भी विभाग लगाम लगाने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते शहर में हर रोज हादसे होने के कारण लोग अपने जाने गंवा रहे हैं। एक तरफ जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा करने के बड़े बड़े दावे करता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिन के उजाले में यह ओवर लोड टिप्पर व ट्रालियां सरेआम मोहल्ले की सड़कों पर चल रहे है। यहां तक कि दिन के समय इन सड़कों पर आम जनता आती जाती है, लेकिन यह वाहन चालक बिना किसी की परवाह किए सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज कैलाश नगर रोड़ पर एक दर्जन के करीब रेत से भरे टिप्पर जाते दिखाई दिए। इस सड़क पर कई स्कूल हैं, जहां से बच्चे पैदल आते-जाते हैं, लेकिन यह टिप्पर चालकों को सड़क पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति की जान की परवाह नहीं है, जो बिना किसी डर के तेजी से अपने ओवरलोड वाहन सड़कों पर चला रहे हैं। आज इलाके के रहने वाले ओम प्रकाश निशांत कुमार, विजय गांधी, अमन अरोड़ा, जगत राम, सोमनाथ रोशन लाल ने पुलिस कमिशनर लुधियाना से मांग की है कि दिन के समय उन ओवरलोड टिप्परों व ट्रैक्टर ट्रालियों को मोहल्ले की सड़कों पर जाना बंद किया जाए।