जिस मैच का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को रहता है वो अब काफी करीब है। इस मुकाबले को नाम दिया जाता है महामुकाबला, यानी भारत और पाकिस्तान का मैच। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौ जून को दोनों टीमें अमेरिका में न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिडेंगी। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली और बाबर आजम पर होंगी। दोनों अपनी-अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज हैं।
दोनों को ही मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। अगर विराट कोहली जल्दी आउट होते हैं तो फिर ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। वहीं बाबर के इर्द गिर्द ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी घूमती है। वह आउट तो पाकिस्तान बहुत कमजोर हो जाता है।
इसलिए इस मैच से पहले ये जानना जरूरी हो जाता है कि इन दोनों के रिकॉर्ड् क्या कहते हैं। हम आपको पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स और भारत के खिलाफ बाबर आजम के रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच जब टी20 में पिछला मैच खेला गया था तब विराट कोहली ने जो पारी खेली थी उसे कोई नहीं भूल सकता। उस मैच में विराट ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.85 का रहा है। उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले हैं।
बाबर रहे फेल
लेकिन कोहली के मुकाबले अगर बाबर का प्रदर्शन देखा जाए तो ये काफी निराशाजनक है। टी20 इंटरनेशनल में बाबर भारत के खिलाफ फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ चार टी20 मैच खेले हैं जिसमें 92 रन ही बनाए हैं। उनका औसत कोहली से काफी कम है।
भारत के खिलाफ बाबर का औसत 30.66 का है जबकि स्ट्राइक के मामले में वह थोड़ा से विराट से आगे हैं। भारत के खिलाफ टी20 में बाबर का स्ट्राइक रेट 127.77 का है। बाबर ने भारत के खिलाफ एक ही अर्धशतक जमाया है।