टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापु्आ न्यू गिनी को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पीएनजी की हार से न्यूजीलैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इब्राहिम जादरान बिना खात खोलते तो गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। उमरजाई ने 13 रन का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े नाईब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। नबी ने नाबाद 16 रन बनाए।
फारूकी ने लिए तीन विकेट
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए पीएनजी की पूरी टीम 95 रन बनाकर सिमट गई।अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने के बाद पीएनजी ने 12 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाए। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने टॉप ऑर्डर के पैर नहीं जमने दिए। डोरिगा ने 26 रन की पारी खेली। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
PNG vs AFG की प्लेइंग इलेवन
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेट कीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, जॉन कारिको, सेमो कामेआ
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी