नई दिल्ली: दुबई में हुए 12वें पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में पंजाब के 2 एथलीटों में परमजीत कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. 49 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में उन्होंने 165 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता। कर्नाटक की एथलीट सकीना खातून ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक जीता है। ये इवेंट दुबई में 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 तक हो रहे हैं।