स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा को धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा करने के बाद उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि 13 वर्षीय बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा शुक्रवार सुबह आठ बजे आटो से स्कूल जा रही थी। पिता को स्कूल से करीब 11 बजे मैसेज आया कि आपकी बेटी स्कूल नहीं पहुंची है।
मैसेज आने पर स्वजन हैरान-परेशान हो गए। पति अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचा। उसने शिक्षकों को बताया कि उनकी बेटी सुबह आठ बजे सुबह आटो से स्कूल के लिए निकली थी। मगर स्कूल की ओर से बताया कि वह यहां नहीं पहुंची।
बेटी ने फोन कर बताई अपनी हालत
पिता ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हमारे गांव के एक व्यक्ति के फोन से हमारी बेटी का फोन आया था। फिर उसने बताया कि मैं अपने गांव के मोड़ पर खड़ी हूं। उसने कहा कि तबीयत बहुत खराब है मुझे लेने यहां आ जाओ।
इस पर जब स्वजन वहां पहुंचे तो बेटी ने बताया कि आटो चालक उसे विराटनगर के पास जंगल में ले गया था। उसने वहां जाकर छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़छाड़ की। साथ ही किसी को इस संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
उसके बाद छात्रा स्वजनों को उस स्थान पर ले गई और आटो चालक की पहचान भी कराई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आटो चालक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज किया है।