
यूपी डेस्क। बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रिमो मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि राजनीतिक मामलों में अब कभी भी नाते-रिश्तेदारों की नहीं सुनेंगे। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंडेकर जयंती से पूर्व आकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना माफीनामा शेयर किया है।
आकाश के माफी मांगने के करीब ढाई घंटे बाद मायावती ने भी उन्हें माफ करके पार्टी में वापसी कर एक मौका और देने की घोषणा की है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मायावती ने उन्हें बीती तीन मार्च को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
अपने बयान में आकाश ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा की कई बार की सांसद रहीं मायावती जी मेरी आदर्श और एकमात्र राजनीतिक गुरू हैं। मैं संकल्प लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए अपने अपने संबंधों विशेषकर ससुराल वालों को बिल्कुल भी बाधा नहीं बनने दूंगा।