शू-कवर के लिए लगा डिस्पेंसर

ताजमहल में मुख्य मकबरे पर जाने से पूर्व पर्यटकों को जूता-चप्पल के ऊपर शू-कवर डिस्पेंसर पहनना अनिवार्य है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति को भी शू-कवर पहनने के लिए एएसआइ शू-कवर डिस्पेंसर लगवाया।

शिल्पग्राम से ताजमहल तक बैटरी कार से सफर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को शिल्पग्राम परिसर से ताजमहल के रॉयल गेट तक बैटरी कार से सफर किया। विंटेज लुक की लाल रंग की फाइव सीटर बैटरी कार समेत अन्य बैटरी कार आरक्षित रहीं। सुबह ताजमहल की सभी टिकट विंडो भी बंद रहीं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जाने के बाद ही टिकट विंडो और ताजमहल पर्यटकों के लिए खाेला गया।