
पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर देश की जांच एजेंसी का शक तेजी से गहरता जा रहा था। इसकी एक-दो वजह नहीं थी। ज्योति के पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली में दोस्ती के साथ पाकिस्तान के सेना व आला अधिकारियों से संपर्क थे। उसके
साथ पाक और चीन का वीजा उसको तुरंत मिल गया, जबकि लोगों को आसानी से वीजा नहीं मिलते हैं। इसके अलावा लग्जरी लाइफ भी जी रही थी। इन सभी चीजों के चलते जांच एजेंसियों का शक ज्योति पर हुआ और वह रडार पर आ गई।
आसानी से मिला पाकिस्तान और चीन का वीजा
न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा ने कोरोना काल के आसपास अपनी यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआत में वह लोकल वीडियो डालती। शहर से बाहर निकली, तो वह देश के मंदिरों के साथ बाहरी देशों में जानी लगी। 2023 के बाद जब उसके पाकिस्तान से रिश्ते अच्छे हुए तो उसकी दोस्ती भी बढ़ गई।
पाकिस्तान के साथ उसको एक साथ चीन का भी वीजा आसानी से मिल गई। भारत के साथ चीन और पाकिस्तान के संबंध का सभी को पता होने बावजूद आसानी से वीजा मिलना भी ज्योति को जांच एजेंसी के रडार पर ले आया। उसके बाद पाक में जाकर ज्योति ने उस देश को बेहतर दिखाने की कसर भी नहीं छोड़ी।वह भारतीय की नजर में वहां के हालात बेहतर बताने में लगी थी। ज्योति की पाकिस्तान हाई कमिशन के दानिश से नजदीकियों ने जांच एजेंसियों के शक को ज्यादा गहरा कर दिया। उससे बातचीत के साथ उससे मिलने आना भी सभी को खटकता रहा।
लग्जरी लाइफ भी शक की वजह
जांच एजेंसी के सामने ज्योति की लग्जरी लाइफ जब आई तो वह भी चौक गए। हाल ही में वह बाली गई जहां पर वह मस्ती कर रही थी। टूर पर खर्च होने वाली राशि से ज्यादा पैसा ज्योति उड़ाती थी।
बताया जाता है कि हाल ही में जब वह बाली गई, तो उसके साथ पाकिस्तान का एक अधिकारी था। वहीं , दूसरी तरफ पाकिस्तान में वह पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरीयम नवाज शरीफ तक आसानी तक पहुंच गई।