जून 2024 में इन पात्रों को जगाधरी अनाज मंडी में कार्यक्रम आयोजित कर प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर अर्थात अंतिम आवंटन पत्र दिए गए थे। बाद में ड्रॉ के माध्यम से इन्हें जगाधरी के भटौली व जय सिटी के पास स्थित सेक्टर 22, 23, 24 व 26 में लगभग 30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे।
सितंबर 2023 में प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों में से अब सरकार द्वारा 2927 पात्रों की सूची जारी की है। सभी पात्रों को उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर भी इसकी जानकारी दी गई है। पात्र सरकार के हाउसिंग फार आल विभाग पोर्टल पर प्लाट के लिए आनलाइन बुकिंग कर सकते है।
जो पात्र बुकिंग करने में असमर्थ है, वह कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय के कमरा नंबर 15 में संपर्क कर सूची में अपना नाम देखकर बुकिंग करा सकता है।
प्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। इसलिए पात्र 15 जुलाई से पहले प्लाट के लिए बुकिंग कराए। बुकिंग कराने के बाद पात्रों को अनंतिम आवंटन पत्र दिए जाएंगे। बाद में ड्रा के माध्यम से पात्रों को नगर निगम क्षेत्र में प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यमुनानगर से ही थी योजना की शुरुआत

साल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाट आवेदन की शुरुआत प्रदेश में यमुनानगर से ही की थी। इस दौरान उन्होंने जिले के कुछ लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया था। योजना में उन परिवारों को पात्र माना गया।
जिनके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख या इससे कम है। उनके पास अपना कोई आवास नहीं है। इन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी शुरू की गई।