उपभोक्ता कुछ समय तक इंतजार करने के बाद चला जाता था, जिसके बाद आरोपित एटीएम में घुसकर टेप हटा देते थे और पैसे निकाल लेते थे। इस तरह से उपभोक्ता के खाते से पैसे निकल जाते थे, लेकिन उसे प्राप्त नहीं होते थे। इसे लेकर उपभोक्ता बैंक से शिकायत कर रहे थे।

आरोपितों की पहचान सचिन कुमार निवासी डेरा खुर्द पिसावा, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश और कैलाश निवासी गांव आसफपुर, थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।