
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो से रवाना होकर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुँच गए। शनिवार सुबह जब उनका विमान ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो उनका शानदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वहाँ मौजूद थे। उन्होंने कथक और अन्य भारतीय नृत्य शैलियों के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
सोशल मीडिया पर लिखा– अर्जेंटीना के साथ रिश्ते मजबूत होंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्यूनस आयर्स पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि वे अर्जेंटीना के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के मकसद से यहां आए हैं। उन्होंने लिखा “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसका फोकस अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर होगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।”
अर्जेंटीना में कई अहम मुद्दों पर बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर वहां की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं। शाम को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें भारत और अर्जेंटीना के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की जाएगी।
इस बातचीत में खास तौर पर इन क्षेत्रों पर चर्चा होगी
- रक्षा
- तेल और गैस
- नवीकरणीय ऊर्जा
- कृषि
- खनन
- व्यापार और निवेश इन सभी विषयों पर दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर विचार किया जाएगा।
त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा को बताया यादगार
अर्जेंटीना रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा को याद करते हुए लिखा “धन्यवाद त्रिनिदाद और टोबैगो। यहां बिताए पल कभी नहीं भूले जा सकेंगे। हमने भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो की दोस्ती को नई गति दी है।” उन्होंने वहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू, प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, सरकार और वहां के लोगों को उनके प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद भी दिया।