
फिरोजपुर से फाजिल्का रूट पर चल रही डी.एम.यू. ट्रेन में आए दिन यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सिर्फ पिछले चार दिनों में अलग-अलग तीन यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं से साफ़ होता है कि लुटेरे बेखौफ होकर रेलयात्रा कर रहे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।
यात्रियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय यह ट्रेन पूरी तरह भीड़ से भरी होती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर शरारती तत्व यात्रियों के पैसे, पर्स, मोबाइल आदि चुरा लेते हैं और भीड़ में गायब हो जाते हैं। कई बार तो यात्रियों को इसका पता तब लगता है जब लुटेरे कई किलोमीटर दूर निकल जाते हैं। फिरोजपुर निवासी और रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले जिमी मनचंदा ने बताया कि फिरोजपुर से चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन में कोहर सिंह वाला और डोड स्टेशनों के बीच पिछले चार दिनों में तीन यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए हैं। जिमी मनचंदा ने कहा कि एक यात्री ने बताया कि उसका कई हजार रुपये का मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहा था। उसने कहा कि ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा गार्ड नजर आया और न ही किसी पुलिस कर्मचारी ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की।